Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Barmer News
›
Balotra News: Search operation continues on second day in Luni River, 3 missing after Bolero sinks, 3 dead
{"_id":"68b00826d7206a60fe0327f2","slug":"rescue-operation-continues-for-the-second-day-in-search-of-3-missing-people-in-luni-river-barmer-news-c-1-1-noi1403-3336631-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Balotra News: लूणी नदी में दूसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, बोलेरो डूबने से लापता हुए तीन लोग, तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: लूणी नदी में दूसरे दिन भी जारी रहा सर्च ऑपरेशन, बोलेरो डूबने से लापता हुए तीन लोग, तीन की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 02:51 PM IST
Link Copied
बुधवार को लूणी नदी में डूबी बोलेरो के लापता तीन लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन आज भी जारी रहा। बोलेरो गाड़ी डूबने से लापता तीन लोगों की तलाश में आज एक बार फिर से लूणी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। दरअसल बुधवार को दोपहर के समय बालोतरा में जसोल की तरफ जा रही एक बोलेरो गाड़ी रपट पर करते समय नदी में बह गई।
इस हादसे के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बोलोरो गाड़ी के साथ पांच लोगों को नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायल लोगों को तुरंत बालोतरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर एक महिला और उसकी दो बेटियों को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दो लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं गाड़ी में सवार तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें लेकर बुधवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद खराब मौसम और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू को रोकना पड़ा।
आज एक बार फिर से बालोतरा लूणी नदी में लापता तीन लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें दो एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस स्थानीय गोताखोर नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली है। ड्रोन कैमरों के जरिए भी लापता लोगो को ढूंढा जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। नदी में लापता 3 लोगों में एक मासूम बच्चा उसकी दादी और एक अन्य युवक शामिल है, जिनका अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
उल्लेखनीय की बुधवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र से एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आठ लोग जसोल दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान बालोतरा में लूणी नदी की रपट पर करते समय गाड़ी पानी में बह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो का अस्पताल में उपचार चल रहा है और तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।