दीपावली के बाद नेताओं के यहां राम-राम करने वालों की भीड़ रही। इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने राजस्थान वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मेघवाल ने आरोप लगाया कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में इस बार भी भ्रष्टाचार की वही कहानी दोहराई जा रही है। पिछली बार की तरह ही बीजेपी नेताओं ने कमीशनखोरी का खेल रचा, जिसका खामियाजा भोले-भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद के दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक को खुद दखल देना पड़ा, जो भ्रष्टाचार की गहराई को दर्शाता है।
मेघवाल ने आरोप लगाया कि बीकानेर में प्रति किसान केवल 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा रही है, जो काफी कम है, जबकि किसान मंडियों में घंटों लाइन में लगकर टोकन का इंतजार कर रहे हैं। ऑनलाइन पोर्टल बार-बार ठप्प पड़ने से स्थिति और भी बिगड़ गई है।
जैसलमेर के मोहनगढ़ में बीकानेर के दो व्यापारियों की हत्या का जिक्र करते हुए मेघवाल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार लाचार नजर आ रही है। भजनलाल सरकार में न किसान सुरक्षित है, न व्यापारी।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
केंद्र की नीतियों पर भी निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, लेकिन अब तक केवल घोषणाएं ही सुनाई दे रही हैं। मेघवाल ने कहा कि सरकार की नीतियां किसानों के हितों के खिलाफ हैं। राहत देने के बजाय बोझ बढ़ाया जा रहा है। अगर हालात यूं ही बने रहे, तो जल्द ही किसान और व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।