जिले के अनंतपुरा थाना इलाके में एक महिला की कफ सिरप पीने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला को सर्दी-जुकाम था, जिसके इलाज के लिए उसने RESPLZER नामक कफ सिरप लिया। सिरप पीने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया लेकिन हार्टबीट कम होने के कारण महिला को बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट
मृतका के बेटे सुभाष दुबे ने बताया कि उनकी मां कमला देवी दीपावली के कामकाज में व्यस्त थीं। स्थिति गंभीर होने पर उन्होंने मेडिकल स्टोर से सिरप मंगवाया। एसआई रोहित कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सिरप का सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
राजस्थान में पहले भी कफ सिरप के कारण बच्चों की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी कफ सिरप न लिया जाए और मेडिकल स्टोर से दवा खरीदते समय सतर्क रहें।