दीपावली के त्योहार पर शहर में बढ़ती भीड़ और यातायात अव्यवस्था से निपटने के लिए कोटा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। प्रमुख बाजारों और चौराहों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर चालान की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
दीपावली पर सख्त ट्रैफिक व्यवस्था
शहर के गुमानपुरा, रामपुरा और इंदिरा मार्केट क्षेत्रों में पुलिस ने नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है, ताकि बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी अशोक मीणा ने बताया कि दीपावली के दौरान आमजन को खरीदारी और आवाजाही में परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
डीएसपी ने कहा कि कई बार वाहन चालक मनमाने ढंग से अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में समझाने के बाद भी नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें, ताकि व्यवस्था बनी रहे और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: उदयपुर ATS को मिली बड़ी सफलता, 27 साल से फरार 25 हजार का इनामी ठग गुजरात से गिरफ्तार
ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस, वायरल हुआ वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक एंबुलेंस कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के सामने ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आई। बताया जा रहा है कि यह इलाका रेलवे स्टेशन और सवाई माधोपुर मार्ग को जोड़ता है। चारों तरफ से आ रहे वाहनों के बीच एंबुलेंस लगभग 15 मिनट तक जाम में फंसी रही। हालांकि एम्बुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर आमजन ने सहयोग करते हुए रास्ता खाली कराया और एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। यह घटना शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या और जागरूकता की जरूरत को एक बार फिर सामने लेकर आई है।
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
त्योहार के दौरान बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने मुख्य बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है। फ्लाइंग स्क्वॉड और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को भी चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें- Sirohi Crime: '007 गैंग' के सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो