बीकानेरवासियों को गुरुवार दोपहर एक बड़ी सौगात मिली। बीकानेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उद्घाटन अवसर पर विशेष ट्रिप रही, जिसमें आम यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया गया और केवल मेहमानों ने यात्रा की।
28 सितंबर से आम यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविंद ने बताया कि यह ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, लोहारू और महेंद्रगढ़ में रुकेगी। चूरू स्टेशन पर 5 मिनट और अन्य सभी ठहरावों पर 2-2 मिनट का स्टॉप दिया गया है।
बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में मेघवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि यह ट्रेन बीकानेर के विकास को नई दिशा देने का काम करेगी। अब बीकानेर वासी दिल्ली में अपना कोई भी काम निपटा कर एक ही दिन में दिल्ली से वापस बीकानेर आ सकेंगे। इस ट्रेन के शुरु होने से शहर के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
पहली बार ट्रेन का सफर कर रहे उमेश कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि व्यापार के सिलसिले में हफ्ते में एकाध बार दिल्ली जाना पड़ता था दिल्ली पहुंचने के बाद होटल का खर्चा भी लगता था क्योंकि उस दिन की बीकानेर वापसी की कोई ट्रेन नहीे होती थी लेकिन अब यह ट्रेन उसी दिन वापस आ जाएगी।
इससे समय की बचत के साथ ही अन्य खर्च में भी कमी आएगी । उद्घाटन यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे और आमजन मौजूद रहे। पूरे समारोह के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विधायक सिद्धि कुमारी, डीआरएम गौरव गोविल, सम्पत पारीक, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, चम्पालाल गैदर, सत्यप्रकाश आचार्य और मोहन सुराणा सहित कई विशिष्ट लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़े- Rajasthan : जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान हुआ गिरफ्तार, लगातार पाक खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरोपी
ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: 'उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया', बांसवाड़ा से PM मोदी के कांग्रेस पर वार