नेपाल में सत्ता विरोधी आंदोलन के बीच हालात बिगड़ने से राजस्थान के बूंदी निवासी एक परिवार पोखरा में फंस गया। देवपुरा निवासी हेमराज सोनी अपनी पत्नी सूरज सोनी और रिश्तेदारों के साथ धार्मिक यात्रा पर नेपाल गए थे। इस बीच नेपाल में अराजक माहौल और हिंसक आंदोलन छिड़ने के कारण पूरा परिवार वहीं फंस गया। बूंदी में परिजनों के लिए एक-एक पल भारी साबित हो रहा है और सभी चिंता में डूबे हुए हैं।
चर्मेश शर्मा की पहल पर दूतावास ने साधा संपर्क
हेमराज सोनी के पुत्र लोकेश सोनी ने जब हालात बिगड़ते देख मदद की गुहार लगाई तो कांग्रेस नेता और राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने विदेश मंत्रालय और नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से तत्काल संपर्क किया। शर्मा ने पत्र लिखकर नेपाल में फंसे बूंदी निवासी परिवार को सुरक्षित वापस लाने की मांग की। इसके बाद भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर संपर्क साधा और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
धार्मिक यात्रा के दौरान बिगड़े हालात
लोकेश सोनी ने बताया कि उनके माता-पिता हेमराज और सूरज सोनी सहित कुल सात सदस्य 4 सितंबर को धार्मिक यात्रा पर नेपाल गए थे। उन्होंने जनकपुर और काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद पोखरा पहुंचे। इसी दौरान नेपाल में हिंसक आंदोलन शुरू हो गया और परिवार वहीं फंस गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र ओमप्रकाश मीणा के माध्यम से चर्मेश शर्मा से संपर्क साधा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता’, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा?
भारत वापसी की उम्मीद जगी
भारतीय दूतावास ने संपर्क कर परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द सुरक्षित भारत लाने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को नेपाल में कुछ रूटों पर बस सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हुईं और शुक्रवार से त्रिभुवन एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें भी शुरू होने की संभावना जताई गई। हालांकि रास्ते में पथराव और हिंसा की घटनाओं के कारण भारतीय श्रद्धालु अब भी भय और असुरक्षा में हैं।
परिवार से मिले चर्मेश शर्मा
शुक्रवार को कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने बूंदी में हेमराज सोनी के पुत्र लोकेश और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों का दर्द सुना और भरोसा दिलाया कि भारतीय दूतावास के प्रयासों से परिवारजन शीघ्र ही सुरक्षित भारत लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: किराएदार दंपति पर मकान मालिक का चाकू से हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल; जानें मामला