{"_id":"68c4079a0c271f0b7a0932dc","slug":"video-sirmour-hindi-day-celebrated-in-paonta-sahib-college-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: पांवटा साहिब महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: पांवटा साहिब महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस
श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आज हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉ. केआर तोमर ने सभागार में मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा हिंदी दिवस के इतिहास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता-पाठ व नारा लेखन प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की शिवानी ने प्रथम स्थान तथा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रवीना ने प्रथम तथा तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं कविता पाठ में काजल शर्मा ने प्रथम स्थान तथा तृतीय वर्ष की दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ दीपाली भंडारी और डॉ. केआर तोमर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में प्रोफेसर कांता चौहान ने इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हिंदी दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, जिससे उनके मन में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना और प्रगाढ़ हुई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।