दौसा में ओलंपियाड अवार्ड के दौरान 790 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक्स एकेडमी सीकर की ओर से दौसा में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें से 790 बच्चों का ओलंपियाड अवार्ड में चयन हुआ था।
दौसा के एक निजी लॉन में मैट्रिक्स ओलंपियाड के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 790 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार, अवार्ड किट, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां बच्चों को शिक्षा के महत्व और शिक्षा से भविष्य में होने वाले बदलाव की बारे में जानकारी भी दी गई। उधर, संस्था निदेशक कपिल ढाका ने प्रतिभावान पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों व उनके साथ आए अभिभावकों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने जीवन को सुधारण में सुव्यवस्थित उच्च कोटि के शिखर ले जाने की प्रेरणा दी।
इधर, मैट्रिक्स के मोटिवेशनल स्पीकर विष्णु पारीक ने जीवन के लक्ष्य के साथ कैसे जीया जाए और एक विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे की जाए, आदि सूत्र साझा किए। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र डूडी, व्यवस्थापक सुशील शर्मा, अमित, अरविंद, प्रदीप मोगा, मनोज, प्रकाश सुला, जितेंद्र, विकास, मुनेश, सामोता कैलाश और प्रभु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों को निश्चित रूप से मोटिवेशन के साथ-साथ भविष्य को बनाने की प्रेरणा भी मिलती है, जिसके चलते निश्चित रूप से बच्चों में बदलाव होने की पूरी संभावना रहती है।