{"_id":"6756defda42143a1e000e05f","slug":"again-5-year-old-child-falls-into-borewell-relief-work-started-dausa-news-c-1-1-noi1350-2398896-2024-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: दौसा में फिर बोरवेल हादसा, 150 फीट गहराई में फंसा पांच साल का आर्यन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: दौसा में फिर बोरवेल हादसा, 150 फीट गहराई में फंसा पांच साल का आर्यन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 09 Dec 2024 06:13 PM IST
दौसा में एक बार फिर बोरवेल में बच्चा गिरने की घटना सामने आई है। जिले के पापड़दा गांव में एक बच्चा खेलते समय पैर फिसलने से 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल सक्रिय हो गए। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बोरवेल में पाइप डाला गया है। मौके पर दो जेसीबी और अन्य रेस्क्यू टीमें पहुंच चुकी हैं। नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता और दौसा विधायक डीडी बैरवा भी बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दौसा जिले के पापड़दा कालीखाड में ये हादसा हुआ। जो बच्चा बोरवेल में गिरा है उसका नाम आर्यन बताया जा रहा है। आर्यन की उम्र लगभग 5 साल बताई जा रही है। बताया गया खेलते समय पैर फिलने से अर्यन बोरवेल में जा गिर गया। घटना के बाद हंगाम मच गया। सूचना परिजनों तक पहुंची। मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। प्रशासन की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता मौके पर पहुंचे। बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलने पर दौसा विधायक डीडी बैरवा भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बच्चा लगभग 150 फीट नीचे अटका
उधर, जिला प्रशासन पूरी तरह मशक्कत करके उसे बच्चों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चा लगभग 150 फीट नीचे अटका हुआ है। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हाे गई। हादसे की खबर लगते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल बोरवेल के अंदर पाइप डालकर बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो जेसीबी मौके पर पहुंच गईं हैं। इसके अलावा अन्य टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई हैं। बच्चे को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए है। अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।