Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : People mobilized against drug abuse in Jakhal, reached police station and demanded action against drug smugglers
{"_id":"67568e02b74976947208e687","slug":"video-people-mobilized-against-drug-abuse-in-jakhal-reached-police-station-and-demanded-action-against-drug-smugglers","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जाखल में नशे के खिलाफ लामबंद हुए लोग, थाने में पहुंचकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जाखल में नशे के खिलाफ लामबंद हुए लोग, थाने में पहुंचकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की उठाई मांग
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बसे जाखल क्षेत्र में नशे के खिलाफ लोग लामबंद होने लगे हैं। सोमवार को गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन में पहुंच कर पुलिस प्रशासन से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं। इससे पहले ग्रामीण गांव के स्कूल में भी गए। जहां अध्यापकों के साथ नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर चर्चा की।
सरपंच अर्जुन सिंह, ग्रामीण बिंदर सिंह, दुला सिंह, लक्की सिंह, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जगवीर सिंह जग्गा, पंच जगसीर, राजपाल, मनी राम, जस्सा सिंह आदि ने बताया कि पंजाब बॉर्डर के साथ लगा होने के कारण जाखल नशे का गढ़ बन चुका है। नशे के कारण लोगों के घर खराब हो रहे हैं। नशा तस्करों ने युवाओं को नशे के दलदल में फंसा दिया है। उन्होंने कहा कि गांववासियों ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है। पहले भी तीन नशा तस्करों को पकड़वाया गया था।
चार साल पहले इन तस्करों के मकान भी प्रशासन द्वारा फोड़े गए थे। मगर अब यही लोग दोबारा सक्रिय हो चुके हैं। इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जाखल में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि बाजीगर बस्ती के लोगों ने जाखल थाना में गुहार लगाई है कि नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जाए। इस मुहिम में बाजीगर समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
जाखल थाना में एकत्रित लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे को रोकने के लिए काम तो कर रहा है। मगर इसको और गंभीरता से करने की जरूरत है। नशा बेचने वाले बड़े मगरमच्छों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने लोगों से कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार नशे को रोकने में लगा हुआ है। जो भी संदिग्ध नजर आता है, उस पर कार्रवाई होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।