मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ ब्लॉक में एक मासूम बालक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना में पांच वर्षीय चीकू पिता उमेश, जो अपने मामा के घर आया हुआ था, खेलते-खेलते खेत की मेड़ पर लगे करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अंजड़ नगर के वार्ड क्रमांक 1, हड़की बैड़ी के पास यह घटना हुई। चीकू, जो राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साली का निवासी था, अपने मामा भय्यू के साथ अंजड़ आया था। खेलते हुए वह पास के खेत की मेड़ पर पहुंचा, जहां तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। परिवार और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
किसान की फसल सुरक्षा बनी मौत का कारण
घटना में सामने आया कि खेत के मालिक ने जानवरों और चोरों से फसल बचाने के लिए मेड़ पर बिजली के तार लगा रखे थे। इन तारों में करंट प्रवाहित था। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी इन तारों के कारण कई जानवरों की मौत हो चुकी है।
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
मृतक बालक के मामा भय्यू ने बताया कि चीकू खेलते-खेलते छत से नीचे चला गया और करंट प्रवाहित तारों की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही अंजड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता खतरा
ग्रामीण इलाकों में फसल की सुरक्षा के लिए तार बाड़ का उपयोग सामान्य है, लेकिन कुछ किसान इन तारों में करंट प्रवाहित कर देते हैं। इससे न केवल जानवरों, बल्कि इंसानों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। इस घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने खेत के मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।