{"_id":"67150b321a91819de30f988f","slug":"video-construction-of-hanuman-temple-corridor-in-full-swing-work-going-on-day-and-night","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण जोरों पर, दिन रात चल रहा है काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण जोरों पर, दिन रात चल रहा है काम
संगम तट पर श्री बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां पर दिन और रात दोनों समय काम करके पहले चरण का कार्य निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने की तैयारी चल रही है। रात में भी काम तेजी से चल रहा है।
काॅरिडोर के छह गेट बनाए जाएंगे। प्रवेश द्वार अक्षयवट मार्ग से और दो निकास शंकर विमान मंडपम के निकट होगा। इसके अलावा तीन गेट पूर्व दिशा में होंगे। पीडीए के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि चहारदीवारी, शाैचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, फुटपाथ, रोड, इंटरलाकिंग, बेंच, 40 दुकानें, पार्किंग, निकास द्वार की सीढि़यां और पुजारी ब्लाॅक का निर्माण हाेगा। मुख्य मंदिर 535 वर्ग मीटर में बनेगा। काॅरिडोर एरिया 2184 वर्गमीटर का, क्यू एरिया 624 वर्गमीटर का, ओपन एरिया 6176 वर्ग का, काॅरिडोर रोड एरिया 1310 वर्ग मीटर का होगा। वहीं सीढि़यां 760 वर्गमीटर में बनेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।