{"_id":"6755aa50560b6c635b028f59","slug":"during-inspection-of-night-shelter-eo-found-four-employees-missing-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-135419-2024-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: रैन बसेरा के निरीक्षण में ईओ को नदारद मिले चार कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: रैन बसेरा के निरीक्षण में ईओ को नदारद मिले चार कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। सर्द रात में ठंड से ठिठुरते लोगों का हाल जानने निकली पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को चार कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। ईओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक का स्पष्टीकरण तलब कर लिया। रैन बसेरे में सफाई और सड़कों पर अलाव जलता न पाए जाने पर नाराजगी जताई।
ठंड के मद्देनजर रैन बसेरा की व्यवस्था दुरुस्त करने और खुले आसमान के नीचे निराश्रित लोगोंं को न सोने देने के निर्देश डीएम की ओर से दिये गए हैं। नगरपालिका के अधीन शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर एक स्थाई रैन बसेरा है। इसके अलावा दो अस्थाई रैन बसेरों का संचालन भी पालिका कर रही है। पिछले दिनों डीएम उमेश मिश्रा ने रैन बसेरों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रात्रि भ्रमण किया था। साथ ही मिली खामियों को दूर करने के लिए ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिए थे। ईओ शनिवार देर रात औचक निरीक्षण पर निकलीं। उन्होंने रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे पर पहुंचकर वहां सफाई और अन्य व्यवस्था को परखा तो वहां गन्दगी मिली। कमरों में भी सफाई का अभाव था, बिस्तर फटे और गंदे मिले। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुबंध के आधार पर रैन बसेरे का संचालन कर रहे एनजीओ आदर्श सेवा समिति के प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा और कर्मचारी को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधार पर जोर दिया। जब वह बाहर निकलीं तो सड़क पर कहीं भी अलाव जलते हुए नहीं पाये गए। ईओ ने तत्काल ही अलाव प्रभारी तनवीर आलम को मौके पर बुलाया। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिसके बाद रेलवे स्टेशन, रैन बसेरों के बाहर, रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर अलाव जलवाए गए। ईओ ने प्रति दिन यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही यहां पर ड्यूटी पर लगाये गए चार कर्मचारी बीसी शोभित कुमार, अनुचर विनोद कुमार, अरुण कुमार और बेलदार महबूब का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। साथ ही दो दिन में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। ईओ ने बताया कि राजस्व निरीक्षक विजय कुमार का भी स्पष्टीकरण तलब किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।