Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Amar Ujala dialogue in Shri Krishna Apartment of Noida, people said condition of the apartment is deteriorating
{"_id":"6755bd530417f02ba20b0448","slug":"video-amar-ujala-dialogue-in-shri-krishna-apartment-of-noida-people-said-condition-of-the-apartment-is-deteriorating","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोए़डा के श्रीकृष्णा अपार्टमेंट में अमर उजाला संवाद, लोग बोले- खराब हो रही अपार्टमेंट की हालत, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोए़डा के श्रीकृष्णा अपार्टमेंट में अमर उजाला संवाद, लोग बोले- खराब हो रही अपार्टमेंट की हालत, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 08 Dec 2024 09:07 PM IST
नोएडा के श्रीकृष्णा अपार्टमेंट टावर की छत से लगे छज्जों में दरारें पड़ने व गिरने से ईंटों की रेलिंग को तोड़ा जा रहा है। ताकि छज्जे के ऊपर से भार को कुछ कम किया जा सके और यहां पर लोहे की रेलिंग लगाई जानी है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां पर रेलिंग को तोड़ दिया गया है लेकिन यहां का मलबा नहीं उठाया गया है और न ही लोहे की रेलिंग लगाई गई है। मलबे में पानी भरता है और छत के साथ पूरे टावर में सीलन की हो रही है। रेलिंग न लगने से बच्चों के गिरने का डर बना हुआ है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण को अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई हुई। सेक्टर 117 स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट में रविवार को अमर उजाला की ओर से अमर उजाला संवाद में अपार्टमेंट निवासियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
निवासियों ने बताया, 2016 में निकाली गई स्कीम के तहत अपार्टमेंट का निर्माण किया गया और 2020 से यहां लोगों ने रहना शुरू कर दिया। यहां पर 14 टावर और 374 फ्लैट हैं। संवाद में बताया कि यहां पर कुछ लोगों ने फ्लैटों में अवैध कब्जा भी किया है। अपार्टमेंट के कॉमन एरिये में बिजली की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यहां की सीढ़ियों पर अंधेरा रहता है। सीवर की पाइप को भी बदलने की जरूरत है।
पानी की टंकियों से बर्बाद होता पानी
संजीव कुमार ने बताया कि यहां के पार्कों में जो पानी जाता है इसका टेंडर खत्म हो गया है इस वजह से नोएडा प्राधिकरण से टैंकर मंगाना पड़ रहा है। कुसुम ने बताया, सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में एक महीने पहले मोबाइल टावर लगाया गया है। इससे लोगों की सेहत को खतरा बना हुआ है। इसके अलावा यहां की पानी टंकियों में फ्लोट वॉल्व लगाना चाहिए। टंकी भरने के बाद तीन घंटे तक पानी बहता रहता है। इससे पानी की बहुत बर्बादी होती है। इस दौरान एओए पदाधिकारियों व सदस्यों में मुकेश, संजीव कुमार, रोहित, डॉ. शिव कुमार यादव, अतुल तिवारी, सुनील कुमार, चंद्रजीत, प्रवीण, महेंद्र प्रताप, श्याम सुंदर सिंह और नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां पर सीवर लाइन के लिए लोहे के पाइप लगे हैं लेकिन अब इन पाइप में जंग लग रही है। इसलिए पाइप बदलवाने की जरूरत है।
कुलदीप पाल, एओए अध्यक्ष
यहां पर बिजली के पैनल खुले में लगे हुए हैं। जब बरसात होती है तो इनमें पानी जाता है और इससे शॉर्ट सर्किट होता है। एक दो बार पैनल जल चुके हैं
अमित कुमार पाठक, उपाध्यक्ष
अपार्टमेंट के पार्कों में हाईमास्क लाइट लगाने के लिए सांसद की ओर से आश्वासन मिला था लेकिन अबतक यहां पर लाइटें नहीं लगी हैं।
संजीव पाल, सचिव
यहां पर ओपन जिम, ट्रांसफार्मर की जाली और पेटिंग का कार्य भी होना बाकी है। कुछ लोगों ने यहां फ्लैट में अवैध कब्जा किया है।
अनिल कुमार, निवासी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।