{"_id":"675567a74d7c4f312404e13e","slug":"video-press-conference-of-former-minister-bikram-thakur-in-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को झूठ बोलने की उपाधि दी जानी चाहिए- बिक्रम ठाकुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को झूठ बोलने की उपाधि दी जानी चाहिए- बिक्रम ठाकुर
प्रदेश में झूठ बोलने की उपाधि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को दी जानी चाहिए। प्रदेश में चल रहे सभी प्रोजेक्ट के लिए पैसा केंद्र सरकार लगा रही है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के कई प्रोजेक्ट में अड़चनें डाल रही है। यह आरोप हमीरपुर भाजपा संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने लगाए। रविवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने दो साल होने का जश्न मनाने जा रही है, लेकिन भाजपा पूछना चाहती है कि यह जश्न किस लिए है। लोगों में मातम छाया हुआ है। दो सालों में क्या काम किया गया है जिससे इस सरकार को जश्न मनाना पड़े। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग कांग्रेस सरकार से परेशान है। गारटियों के नाम पर लोगों को ठगा गया। भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार के जश्न का विरोध किया जाएगा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हमीरपुर में इस जश्न का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक आशीष सहित विजयपाल, अजय, विक्रांत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो सालों का मूल्यांकन करें तो प्रदेश बदनाम हुआ है। प्रदेश सरकार ने कई पदों को खत्म कर दिया। पूर्व भाजपा सरकार में खोले गए संस्थानों को बंद किया गया। सहारा सहित कई योजनाओं को बंद किया गया। बिजली की दरें महंगी कर दीं। उद्योग पलायन कर रहे हैं। उद्योगपतियों को डराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक केबिनेट मंत्री जिला कांगड़ा में भू-माफिया के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक प्रश्र के जबाव में ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को हद से ज्यादा पैसा मिला है। मुख्यमंत्री विधानसभा में बोले कि उन्हें कम पैसा मिला है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है। खनन माफिया पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है बल्कि उन लोगों को मुख्यमंत्री गाड़ी में बिठा रहे हैं। न तो युवाओं को रोजगार मिला है और न ही महिलाओं को 1500 रुपये। एक प्रश्र के जबाव में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। इसमें कहीं कोई मतभेद नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।