{"_id":"67550c9babfc8d967a026228","slug":"in-khargone-district-a-father-killed-his-son-by-attacking-him-with-an-axe-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2395095-2024-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: पिता ने बेटे की गर्दन काटी, नहीं करता था घर के काम, सोते देखा तो खो दिया आपा और कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: पिता ने बेटे की गर्दन काटी, नहीं करता था घर के काम, सोते देखा तो खो दिया आपा और कर दी हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 08 Dec 2024 09:21 AM IST
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल से एक पिता ने अपने बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। अधेड़ उम्र के आरोपी पिता ने खटिया पर सो रहे 20 वर्षीय बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका गला काट दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है। वह अपने बेटे के खेती-किसानी के काम में हाथ नहीं बंटाने और घर में ही सोए रहने से नाराज था। इसी कारण उसने घर में सो रहे अपने पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल के ऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऊपड़ी में यह घटना हुई।
हीरालाल उर्फ हीरु की हत्या करने वाले उसके पिता रूम सिंह अखाड़े ने की बताया उसके तीन बेटों में से हीरालाल अकेला ऐसा था, जो काम नहीं करता था। इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया गया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब रूम सिंह घर पहुंचा तो उसने देखा कि हीरालाल खटिया पर सो रहा था। गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से हीरालाल के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्यारा पिता क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा
घटना के बाद हत्यारोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही ऊन थाना प्रभारी गणपत कनेल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। हत्याकांड के आरोपी रूम सिंह पर ऊन थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है। पुलिस ने बेटे की हत्या से जुड़े मामले में आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन एडीशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि हीरालाल उर्फ हीरु, जो 30 वर्ष का था, अपनी खटिया पर शाम को सो रहा था। इस दौरान उसके पिता रूम सिंह ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण बताते हुए एएसपी ने कहा कि पिता अपने बेटे के काम पर नहीं जाने और दिनभर सोए रहने से नाराज था। फिलहाल मर्ग कायम कर थाना प्रभारी गणपत कनेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।