{"_id":"6754894a73ab3eefa00c46b0","slug":"video-rovers-and-rangers-mesmerized-audience-dance-song-drama-cultural-events-better-other","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नृत्य, गीत और नाटक से रोवर्स और रेंजर्स ने मोहा मन, एक से बढ़कर एक हुए सांस्कृतिक आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नृत्य, गीत और नाटक से रोवर्स और रेंजर्स ने मोहा मन, एक से बढ़कर एक हुए सांस्कृतिक आयोजन
नियामताबाद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं. पारसनाथ तिवारी परिसर में चल रहे रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शनिवार को रोवर्स रेंजर ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोहा। रोवर्स रेंजर की टोलियों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया। पांच दिवसीय शिविर के समापन समारोह की शुरुआत स्काउट ध्वज फहरा कर किया गया। इस मौके पर प्रो. संजय पांडेय ने कहा कि रोवरिंग और रेंजरिंग विधा का मकसद युवाओं के विकास में योगदान देना है। इसका मकसद युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इससे आपदा के समय वे संयमित जीवन जी सकें। इसके पूर्व शिविर में रोजर्स रेंजर्स ने टेंट ओर प्रथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लिया। समापन समारोह में रोवर्स रेंजर्स की टोलियों ने एक से बढ़कर एक गीत, नाटक और गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रो. इशरत, प्रो. अरुण, प्रो. अमित, प्रो. राजीव, डाॅ. साधना, डाॅ. युवराज, डाॅ. संजय, डाॅ. हर्ष के साथ रोवर्स रेजर्स प्रभारी प्रो. भावना, रोवर प्रभारी डाॅ. सुनील और रेंजर्स प्रभारी डाॅ. नेहा श्रीवास्तव, राहुल, सुनील, अतुल आदि उपस्थित रहे। संचालन स्काउट गाइड प्रशिक्षक महेंद्र कुमार ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।