{"_id":"675435e881e3dfce9400b7eb","slug":"video-from-today-202719-children-will-be-given-anti-polio-medicine-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में आज से 2,02,719 बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में आज से 2,02,719 बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई जाएगी
सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 8 से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के 2,02,719 बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई जाएगी। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को नागरिक अस्पताल से रैली निकाली गई। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाएं।
पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी बच्चे के किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिए कमजोर कर देती है। बचाव ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है। उन्होंने बताया कि पांच वर्ष तक के 202719 बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 899 बूथ बनाए गए हैं। बूथों पर कुल 3386 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो रोधी दवा की खुराक पीए बगैर न रहे। शनिवार को हाई रिस्क क्षेत्र जैसे भट्ठा, फैक्टरी, निर्माणाधीन स्थलों पर बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने पोलियो की दवा पिलाई।
अभियान के तहत सरकारी वाहनों के अलावा स्वैच्छिक संगठनों व महिला एवं बाल विकास विभाग का भी पूरा सहयोग रहेगा। ऐसे में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. योगेश गोयल, डॉ. मोहित, स्वास्थ्य निरीक्षक ईश्वर लाल, माही समेत अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।