Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh folded hands of God before theft, tampered with CCTV and escaped with lakhs of rupees
{"_id":"675503b3f932f34a5d03e728","slug":"strange-thief-of-rajgarh-folded-hands-of-god-before-the-theft-tampered-with-cctv-and-escaped-with-lakhs-of-rupees-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2395094-2024-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: चोरी से पहले भगवान के हाथ जोड़े, सीसीटीवी से छेड़छाड़ की और फिर लाखों लेकर फरार हो गया चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: चोरी से पहले भगवान के हाथ जोड़े, सीसीटीवी से छेड़छाड़ की और फिर लाखों लेकर फरार हो गया चोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 08 Dec 2024 08:51 AM IST
राजगढ़ जिले के माचलपुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर चोरी करने से पहले भगवान के हाथ जोड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करते हुए डेढ़ लाख रुपये से अधिक की चोरी कर रफूचक्कर हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
चोरी का यह मामला माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माचलपुर-जीरापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के दफ्तर का है। बीती रात एक अज्ञात चोर ने यहां धावा बोला और 1 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की राशि चुराकर फरार हो गया। इस घटना के सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में चोर पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसते ही भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर पहले नमस्कार करता है और फिर अपनी तलाश शुरू कर देता है। उसे आभास होता है कि जो काम वह कर रहा है, वह ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है। इसके बाद वह ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करते हुए उनकी दिशा बदल देता है और डेढ़ लाख रुपये से अधिक की चोरी कर फरार हो जाता है। पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मवई ने बताया कि उक्त चोरी की घटना में अज्ञात चोर ने पेट्रोल पंप के ऑफिस से लगभग 1 लाख 57 हजार रुपये चुराए हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।