{"_id":"6755ab365431ba93660ddb7e","slug":"ice-skating-rink-ice-skating-rink-shimla-news-c-19-sml1001-452386-2024-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla News: आइस स्केटिंग रिंक का ट्रायल पूरा, नामांकन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: आइस स्केटिंग रिंक का ट्रायल पूरा, नामांकन शुरू
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 08 Dec 2024 11:51 PM IST
Link Copied
आज से शुरू हो सकते हैं स्केटिंग सत्र
संवाद न्यूज एजेंसी शिमला। राजधानी की प्रसिद्ध आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जमाने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। स्केटिंग ट्रायल भी संपन्न हो गया। शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने घोषणा की है कि अब रिंक पूरी तरह तैयार है। स्केटिंग में रुचि रखने वाले लोग जल्द ही नामांकन करवा सकते हैं। नियमित सत्र सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है। क्लब के अधिकारियों के अनुसार तीन दिनों की मेहनत के बाद रिंक पर बर्फ की परतें पूरी तरह जम चुकी हैं। ट्रायल में स्केटिंग के दौरान सतह की मजबूती और समतलता का परीक्षण किया गया, जो पूरी तरह संतोषजनक रहा। क्लब ने यह भी सुनिश्चित किया है कि रिंक की सतह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो, ताकि स्केटिंग का अनुभव रोमांचक और सुरक्षित रहे। अब इच्छुक लोग रिंक में स्केटिंग का अनुभव लेने के लिए अपना नामांकन करवा सकते हैं। नियमित सत्र अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। तीन दिनों तक चले ट्रायल में रिंक की सतह की मजबूती और समतलता की जांच की गई। क्लब के अधिकारियों ने बताया कि बर्फ जमाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे स्केटिंग का अनुभव रोमांचक और सुरक्षित बनाया जा सके। शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने 2023-2024 सीजन के लिए सदस्यता और शुल्क की घोषणा कर दी है। सीनियर और जूनियर के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं। सीनियर के लिए पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3000 रुपये और जूनियर के लिए 1800 रुपये है। कपल सदस्यता का शुल्क 3500 रुपये रखा गया है। आकस्मिक स्केटिंग सत्र के लिए प्रति सत्र 300 रुपये का शुल्क रखा गया है। वहीं, पखवाड़ा सदस्यता सीनियर के लिए 1700 रुपये और जूनियर के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है। स्केट्स किराये पर लेने के लिए सीनियर को 1500 रुपये और जूनियर को 1200 रुपये देने होंगे। सीसीएम हॉकी स्केट्स का शुल्क 2500 रुपये है, जो सीनियर और जूनियर दोनों के लिए एक समान है। इसके अलावा स्केट्स के लिए 3000 रुपये और सीसीएम हॉकी स्केट्स के लिए 7500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। क्लब ने यह भी घोषणा की है कि जूनियर सदस्यों, जिनके माता-पिता क्लब के सदस्य हैं, को पूरे सीजन की सदस्यता पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी। गेस्ट के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित किए गए हैं। कार्ड खेलने वाले गेस्ट को 150 रुपये प्रति दिन और नॉन-प्लेइंग गेस्ट को 30 रुपये प्रति दिन शुल्क देना होगा। गेस्ट को सप्ताह में अधिकतम चार बार ही अनुमति दी जाएगी। क्लब ने रिंक को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया है ताकि प्रतिभागियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। यह रिंक एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है, जिसे 1920 में स्थापित किया गया था। हर साल यह रिंक पर्यटकों और स्केटिंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। कोट्स आईस स्केटिंग रिंक के आयोजन सचिव रजत मलहोत्रा ने बताया कि रविवार को स्केटिंक रिंक मे सफलतापूर्वक ट्रायल करवाया गया। स्केटिंग रिंक में बर्फ अच्छी है और अगर मौसम अच्छा रहता है तो सोमवार से नियमित सत्रों का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।