सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी पिता सुखपति सिंह गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है।
जानकारी के अनुसार, मृतका गीता सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अक्सर घर से भाग जाया करती थी। पिता ने उसे झाड़फूंक के जरिए ठीक करने की कोशिश की। जब इससे कोई फायदा नहीं हुआ, तो उसने गुस्से में आकर पहले चिमटे से बेटी पर वार किया और फिर पत्थरों से कुचल दिया। इस हमले से गीता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी कुसुमकली सिंह को पूरी बात बताई। कुसुमकली ने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि गीता की मानसिक स्थिति पिछले तीन दिनों से खराब थी। पिता इस स्थिति से बेहद परेशान और तनाव में था। डिप्रेशन के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कोई अन्य कारण था या नहीं। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इसे दुखद और निंदनीय घटना के रूप में देख रहे हैं।
वीडियो पिता और थाना प्रभारी के - फोटो : credit