Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, सोनीपत की सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम व माता माता के जयकारे
{"_id":"6756982e26b7cbae5906c605","slug":"video-bgalthasha-ma-hathao-para-atayacara-sanapata-ka-saugdhaka-para-gaja-jaya-shararama-va-mata-mata-ka-jayakara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, सोनीपत की सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम व माता माता के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, सोनीपत की सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम व माता माता के जयकारे
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, उन पर हो रहे हमले व मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामाजिक संगठनों के साथ रोष मार्च निकाला। संतों के नेतृत्व में रोष मार्च कोर्ट रोड स्थित पंचायत भवन से शुरू किया गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचा।
लघु सचिवालय में सभी ने मिलकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अमित कुमार को ज्ञापन दिया। इससे पहले शहर की सड़कों पर एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम व भारत माता की जय के जयकारे गूंजे।
ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू व अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार को रोक लगाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय आम आदमी की तरह जीवन यापन कर सकें। बांग्लादेश में हिंदुओं का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मुरथल स्थित श्रीराम कृष्ण साधना केंद्र के पीठाधीश्वर 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती यति महाराज ने कहा कि भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाए। मामले में सख्त निर्णय लिया जाए, हिंदुओं की सुरक्षा का मानदंड तैयार किया जाए। बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सख्ती से पालन करवाया जाए। इस्काॅन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को शीघ्र रिहा किया जाए।
स्वामी दयानंद सरस्वती यति महाराज ने कहा कि हिंदू समाज सोया हुआ नहीं है, अब जाग चुका है। राष्ट्र की सुरक्षा, हिंदुत्व रक्षा के लिए हर कार्य किया जाएगा। साधु समाज इसके लिए आगे रहेगा, आप सब उसका सहयोग करेंगे। इस मामले को सोनीपत ही नहीं, देशभर में उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस प्रयास में लगे हैं।
हिंदू समाज के खिलाफ नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रोष मार्च में विधायक निखिल मदान, भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा नेता राजीव जैन, ललित बत्रा, तरुण देवीदास, जिला महामंत्री निशान छौक्कर, नवीन मंगला व रविंद्र मलिक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।