Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa News: Brahmins took a pledge of unity in the affectionate meeting, emphasis on working for the country
{"_id":"677a9a41c54befea3503b669","slug":"brahmins-said-if-we-do-not-understand-our-responsibilities-then-the-country-can-become-a-slave-again-dausa-news-c-1-1-noi1350-2490119-2025-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: ब्राह्मण महासंघ के स्नेह मिलन में एकजुटता का संकल्प लिया, देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: ब्राह्मण महासंघ के स्नेह मिलन में एकजुटता का संकल्प लिया, देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 06 Jan 2025 10:35 AM IST
जिले के बारादरी मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के स्नेह मिलन कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज ने समाज की एकजुटता और जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने और देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी ताकत और इतिहास की गौरवशाली परंपराओं को याद करना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बाजीराव पेशवा जैसे वीर ब्राह्मणों ने युद्ध जीते और देश को मजबूत बनाया। आज समाज अपनी जिम्मेदारियां भूल चुका है, जिससे हमें फिर से अपने कर्तव्यों का एहसास करना होगा।
शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को प्राचीन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली की ओर लौटने की जरूरत है। जल्द ही ऐसे गुरुकुलों का निर्माण किया जाएगा, जहां सुबह 4 बजे से वेद-शास्त्र और जीवन नीति की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद और सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का भी संकल्प लिया गया।
जिला अध्यक्ष संतोष शास्त्री ने समाज में एकता और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की जाजम पर अमीर-गरीब या बड़ा-छोटा जैसा भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमें आपसी खींचतान खत्म कर एकजुट होकर समाज और देश के उत्थान के लिए काम करना होगा।
इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, सभापति कल्पना जैमन, पूर्व सभापति मुरली मनोहर शर्मा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा, महासचिव कैलाश अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी और समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। अगर हमने समाज को जोड़ने और अपनी शक्तियों को समझने में देरी की, तो देश के लिए यह घातक साबित हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।