दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र स्थित द्वारापुरा श्याम सिंह पुरा में बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (4C) पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 16 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय और अधिक उग्र हो गया जब एक प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। अंततः प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता होने के बाद देर रात धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।
इस दौरान दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड बनने के बाद से ही इस क्षेत्र में कट या जंक्शन पॉइंट की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के समय जब खटाना विधायक थे, तब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था कि एनएचएआई (NHAI) जंक्शन पॉइंट उपलब्ध कराएगा और लिंक रोड का निर्माण राज्य सरकार करेगी। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से यह मामला लंबित है।
पढ़ें: गहलोत-पायलट मिले, गुर्जर उग्र हुए...संयोग या साजिश? भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने उठाए सवाल
सांसद मीणा ने प्रदर्शनकारियों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि वे स्वयं केंद्र सरकार से बात करेंगे और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इस मुद्दे को हल कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस कट की सुविधा मिलेगी और इसके लिए अधिकारियों से बातचीत भी की जाएगी।
वहीं दौसा के एडीएम रामस्वरूप चौहान ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है और एनएचएआई ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को राहत राशि देने के लिए भी जिला कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही कट की स्वीकृति मिलेगी जिससे उन्हें आवागमन में राहत मिल सकेगी।