टाउन थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशन में शनिवार को डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बीकानेर रेंज की सबसे बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। डीएसटी से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 31 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की और पंजाब राज्य के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और एस्कॉर्ट कार भी जब्त की गई। जब्त मादक पदार्थ और वाहन की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
एसपी हरिशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में नशीले और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई सुशील कुमार की सूचना पर टाउन थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई मोहर सिंह ने शनिवार को टीम के साथ जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला रोड) हनुमान मंदिर के सामने रोही कोहला में नाकाबंदी शुरू की।
ये भी पढ़ें: Kota News: फंदे पर लटका मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, न्यायिक जांच की मांग
नाकाबंदी के दौरान सूचना के मुताबिक भारतमाला रोड पर बीकानेर की तरफ से आई एस्कॉर्ट कार में चालक प्रकाश सिंह (34) पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख निवासी अम्बेडकर नगर, गिदड़बाहा, पंजाब और सुखवीर सिंह (20) पुत्र निशान सिंह जटसिख निवासी न्यू सच्चा सौदा रोड, मलोट, पंजाब सवार थे। टीम द्वारा कार की जांच और पूछताछ के दौरान पीछे-पीछे ट्रक आता दिखाई दिया।
ट्रक चालक की पहचान जगजीत सिंह (37) पुत्र मक्खन सिंह मजहबी निवासी थेड़ी भाई, पीएस गिदड़बाहा, जिला मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई। तलाशी के दौरान ट्रक में रखे 158 प्लास्टिक कट्टों में कुल 31 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ। पोस्त बरामद करने के बाद कार चालक प्रकाश सिंह, सुखवीर सिंह और ट्रक चालक जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार और ट्रक जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में एसआई मोहर सिंह, कांस्टेबल महंगा सिंह, चेतन प्रकाश, नायब सिंह, शंकरलाल और भीमसेन थे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई सुशील कुमार और जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर भी मौजूद रहे।