Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Udit Gayaki murder case: Mother weeps bitterly remembering her son...Policemen took away Udit's life.
{"_id":"68eb862526278b6ec30c8742","slug":"udit-gayaki-murder-case-mother-weeps-bitterly-remembering-her-son-policemen-took-away-udit-s-life-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"उदित गायकी हत्याकांड : बेटे को याद कर फूट-फूटकर रो रही मां..पुलिसकर्मियों ने छीन ली उदित की जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उदित गायकी हत्याकांड : बेटे को याद कर फूट-फूटकर रो रही मां..पुलिसकर्मियों ने छीन ली उदित की जिंदगी
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sun, 12 Oct 2025 04:13 PM IST
Link Copied
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की पिटाई से एक कॉलेज छात्र उदित की मौत हो गई। यह मामला गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात का है। बताया जा रहा है कि पिपलानी थाने के दो पुलिसकर्मी — संतोष बामनिया और सौरभ आर्य — ने सड़क पर उदित को बुरी तरह पीटा था। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी उदित को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार रात गायकी समाज के सैकड़ों लोग थाने के बाहर एकत्र हुए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पिपलानी पुलिस ने दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही दोनों को तत्काल सस्पेंड भी कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, और मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस पर से जनता का भरोसा हिला देने वाली है। छात्र उदित की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। परिवार और समाज ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी वर्दीधारी इस तरह की क्रूरता न कर सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।