अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक भयावह फायरिंग की घटना ने इलाके में हड़कंप और घबराहट फैला दी। घटना भूरा सिद्ध के समीप चुंगी के पास हुई, जहां दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और एक आटा चक्की पर फायरिंग कर दी।
सिक्योरिटी में अचानक हुई इस वारदात से आसपास के लोग अफरा-तफरी में आ गए और पूरे इलाके में भारी घबराहट फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शरण कांबले गोपीनाथ, पुलिस उप अधीक्षक सिटी अंगद शर्मा और अरावली विहार थाना प्रभारी रामेश्वर लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। एडिशनल एसपी शरण कांबले ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना किसी आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
पढ़ें: निर्दलीय लालू प्रसाद ने सारण में किया नामांकन; जानें, चुनाव के पहले चरण का अपडेट
पुलिस का अनुमान है कि करीब छह राउंड फायर किए गए, जिनके खाली खोल मौके पर पड़े मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि किसी को इस फायरिंग से कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन फायरिंग के कारण की तलाश की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने तीन फेजल टीम को भी मौके पर बुलाया और उन्होंने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।