{"_id":"68ead77c10951302da04b38a","slug":"durgapur-mbbs-student-case-mbbs-student-gang-raped-in-durgapur-bengal-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Durgapur MBBS Student Case: बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से 'सामूहिक दुष्कर्म'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durgapur MBBS Student Case: बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से 'सामूहिक दुष्कर्म'
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 12 Oct 2025 03:47 AM IST
बंगाल के दुर्गापुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। ओडिशा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई है। दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। एमबीबीएस छात्रा, साथी के साथ रात का खाना खाने गई थी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने पीड़ित छात्रा का फोन छीना और कैंपस के बाहर जंगल में लेकर दुष्कर्म किया।
पीड़ित छात्रा ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रात तकरीबन आठ से साढ़े आठ बजे छात्रा अपने दोस्त के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। तीन अज्ञात लोगों के पहुंचने पर पीड़ित छात्रा की दोस्त ने उसे अकेला छोड़ दिया। आरोपियों ने छात्रा को कैंपस के बाहर जंगल में ले जाकर दरिंदगी की। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पीड़ित छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की घटना सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम दुर्गापुर पहुंची। टीम ने पीड़िता के माता-पिता से घटना की जानकारी ली। वहीं, राज्य सरकार से स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले पर दुर्गापुर कमिश्नरेट के डीसी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने भी एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की निंदा की।
भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने घटना पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वहीं, भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि दुर्गापुर के मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। उसका इलाज चल रहा है और वासिफ अली और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि, दुर्गापुर की घटना 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।