मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज धार में जय ॐकार भिलाला आदिवासी संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही आदिवासी राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज को उपजातियों में बाँटने की कोशिश कर रही है। यह वही नीति है जो अंग्रेजों ने अपनाई थी — फूट डालो और राज करो। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान ‘आदिवासी (अनुसूचित जनजाति)’ के रूप में संविधान ने दी है, लेकिन भाजपा वोटों के लिए इस पहचान को तोड़ना चाहती है। सिंघार ने आदिवासी समाज से अपील की कि वे एकजुट रहें और अपनी संवैधानिक पहचान की रक्षा करें।
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवाद और समाज के उत्थान की बात की है, जबकि कांग्रेस आदिवासियों को बरगलाने और समाज में विघटन पैदा करने का काम कर रही है। चौहान ने कहा, “पहले अंग्रेजों ने देश को जातिवाद के नाम पर तोड़ा, अब कांग्रेस वही काम कर रही है।”
मंत्री चौहान ने आगे कहा कि आदिवासी मूल रूप से हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इशारों पर आदिवासी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: 'ड्रग कंट्रोलर को क्लीन चिट क्यों? मतलब भ्रष्टाचार हुआ' जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार के ॐकार भिलाला समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले हुई यह बयानबाज़ी आदिवासी राजनीति को और गर्मा गई है। धार में आदिवासी समाज के बीच बढ़ती यह राजनीतिक खींचतान अब आने वाले चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।