Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
There is no arrangement for accommodation in the government stadium, state level competition will be held in a private academy
{"_id":"68ea7a1b781b95aa770cfb60","slug":"video-there-is-no-arrangement-for-accommodation-in-the-government-stadium-state-level-competition-will-be-held-in-a-private-academy-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सरकारी स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था नहीं, निजी अकादमी में होगी प्रदेशीय स्तरीय प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकारी स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था नहीं, निजी अकादमी में होगी प्रदेशीय स्तरीय प्रतियोगिता
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 11 Oct 2025 09:09 PM IST
Link Copied
गौतमबुद्ध नगर का सरकारी स्टेडियम सुविधाओं के अभाव में शोपीस बनकर रह गया है। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम में प्रदेशीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। ठहरने की व्यवस्था न होने के कारण 13 से 15 अक्टूबर तक प्रस्तावित प्रदेशीय सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता को खेल विभाग की ओर से नोएडा की एक निजी अकादमी में शिफ्ट करना पड़ा रहा है। जबकि स्टेडियम में कबड्डी के लिए सभी उपकरण की व्यवस्था है। यह उपकरण अन्य प्रतियोगिताओं के उपयोग के लिए रह गए है। कबड्डी में उपयोग होने वाले मैट का प्रयोग शनिवार को स्टेडियम में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किया गया।
दरअसल, स्टेडियम में न तो छात्रावास की सुविधा है, न ही खिलाड़ी व अधिकारियों के रुकने का कोई इंतजाम। जबकि इस प्रतियोगिता में 18 मंडलों व दो खेल छात्रावासों से आने वाले 200 से अधिक खिलाड़ी, कोच और रेफरी शामिल होंगे। ऐसे में इस प्रतियोगिता को जिले की निजी अकादमी में कराई जाएंगा। इससे एक बार फिर स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आ रही है। खेल अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। लेकिन स्टेडियम में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस प्रतियोगिता को नोएडा स्थित एक निजी अकादमी में शिफ्ट किया गया। जबकि शासन से छात्रावास के निर्माण के लिए मांग की हुई है। छात्रावास के निर्माण होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को स्टेडियम में ही कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 18 मंडल व दो हॉस्टलों से खिलाड़ियों के साथ ऑफिशियल व रेफरी आ रहे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।