धार के ऐतिहासिक किला मैदान में जय ओंकार आदिवासी भिलाला समाज का 12वां वार्षिक सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित हुआ। प्रदेश के 19 जिलों से हजारों समाजजन इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों और आदिवासी संस्कृति के रंगारंग प्रदर्शन के साथ किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंचीय कार्यक्रम से पूर्व नवनिर्मित पीथमपुर थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया और प्रदेशभर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी भिलाला समाज की उन्नति और सशक्तिकरण के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश सरकार भगोरिया उत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मान्यता दिलाने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है, जिससे आदिवासी परंपरा और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिल सके।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: 'ड्रग कंट्रोलर को क्लीन चिट क्यों? मतलब भ्रष्टाचार हुआ' जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, विधायकगण सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सम्मेलन के दौरान व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए।
मंच पर मुख्यमंत्री का आदिवासी परंपरा के अनुसार पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत किया गया। वहीं हजारों समाजजनों ने जय ओंकार के जयघोष के साथ अपने समाज की एकता और परंपरा का प्रदर्शन किया। पूरा माहौल उत्साह और गर्व से सराबोर नजर आया।