Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Bhopal News: DSP's brother-in-law's death creates uproar, police misdeeds also come to light!
{"_id":"68ea0d86d1b1d06a4c020c41","slug":"bhopal-news-dsp-s-brother-in-law-s-death-creates-uproar-police-misdeeds-also-come-to-light-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhopal News : DSP के साले की मौत से मचा बवाल, पुलिस की करतूत भी आ गई सामने!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News : DSP के साले की मौत से मचा बवाल, पुलिस की करतूत भी आ गई सामने!
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sat, 11 Oct 2025 01:29 PM IST
Link Copied
भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। इसी थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने बीटेक पास एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। गंभीर हालत में युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।
जानकारी के अनुसार, जिस युवक की मौत हुई, उसके जीजा बालाघाट में डीएसपी हैं। साले की मौत की खबर मिलते ही वे तुरंत भोपाल पहुंचे। वहीं घटना की सूचना के बाद वीआईटी सीहोर के डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र और परिजन पिपलानी थाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
मृतक उदित के पिता बिजली विभाग में कार्यरत हैं, जबकि मां शिक्षिका हैं। परिजनों ने बताया कि जिस स्थान पर पुलिसकर्मियों ने उदित के साथ मारपीट की, वहां पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। परिवार ने आरोप लगाया कि उदित की हत्या की गई है और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक जांच कराई जाए।
इस बीच, घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी उदित को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीट रहा है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल (जोन-2) के पुलिस उपायुक्त विवेक सिंह ने बताया कि कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई उदित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।