देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार लाने वाली तीन नवीन आपराधिक संहिताओं के क्रियान्वयन को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 से 18 अक्तूबर, 2025 तक जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 अक्तूबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन और हितधारकों को नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की उपयोगिता और प्रभाव से अवगत कराना है। प्रदर्शनी में 'दण्ड नहीं, न्याय' की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए आपराधिक न्याय प्रणाली में आई पारदर्शिता, तकनीकी उपयोग और पीड़ित केन्द्रित दृष्टिकोण को रेखांकित किया जाएगा।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षणों में वीडियो प्रेजेंटेशन, लाइव डेमो और लघु चलचित्रों के माध्यम से कानूनों के सकारात्मक प्रभावों को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही यह बताया जाएगा कि कैसे नई संहिताओं से त्वरित और पारदर्शी न्याय सुनिश्चित हुआ है तथा गंभीर अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई संभव हुई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Suicide: राजस्थान के दो घरों में पसरा मातम; जयपुर और सीकर में आठ लोगों की आत्महत्या से हड़कंप
यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों, महिलाओं, अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों और नागरिक संस्थाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी। इसमें पुलिस, अभियोजन, न्यायपालिका, कारागार और फोरेंसिक विभागों में हुए सुधारों को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रदर्शनी के शुभारंभ से पूर्व 11 अक्तूबर को दोपहर 12.30 बजे पुलिस मुख्यालय में 'कर्टन रेजर' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदर्शनी की रूपरेखा, उद्देश्य और जनसहभागिता की जानकारी मीडिया को दी गई।
यह भी पढ़ें- अलवर सांप्रदायिक तनाव: भीड़ ने नारेबाजी कर किया परिवार पर हमला, गोली लगने से घायल युवक की मौत; प्रदर्शन तेज