{"_id":"68ea0b7e5c2001bc0d056c42","slug":"firozabad-news-engineer-told-how-the-terrible-accident-of-tundla-overbridge-happened-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: इंजीनियर ने बताया कैसे हुआ था टूंडला ओवरब्रिज का भयानक हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: इंजीनियर ने बताया कैसे हुआ था टूंडला ओवरब्रिज का भयानक हादसा
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 11 Oct 2025 01:17 PM IST
फिरोजाबाद के टूंडला लाइनपार क्षेत्र में रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्लैब बृहस्पतिवार रात गिर गया, जिससे पांच मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद डिप्टी सीटीएम अमित आनंद ने प्रगति कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंट, नई दिल्ली के मालिक अंकित गुप्ता, साइट इंचार्ज रिशु और लेबर इंचार्ज मुहीन के खिलाफ टूंडला थाने में केस दर्ज कराया है।
गति शक्ति यूनिट के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष गुप्ता ने दावा किया कि रात करीब 9 बजे स्लैब डालने के दौरान निर्माण सामग्री लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली शटरिंग के खंभे से टकरा गई। टक्कर से खंभा झुक गया और आठ मीटर लंबा स्लैब मजदूरों सहित भरभराकर गिर पड़ा। इंजीनियर ने इसे मानवीय लापरवाही बताया, हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस दावे पर भरोसा नहीं जताया है और स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं।
डीआरएम प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल ने रात में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश दिए। गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। डीआरएम ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला, जिसमें सभी मजदूर सुरक्षित निकाल लिए गए। घटना की जांच उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजीनियरिंग) प्रयागराज और उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला द्वारा की जा रही है। रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
हादसे के कारण लाइनपार क्षेत्र को शहर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बाधित हो गया था। प्रशासन ने दीपा चौराहे से यातायात डायवर्ट कर अंडरपास के रास्ते वाहनों को निकाला। मध्यरात्रि बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।