जालोर जिले में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन धरकरभर के तहत सांचौर पुलिस को सफलता मिली है। वृत कार्यालय सांचौर की स्पेशल टीम ने पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी किशन राणा उर्फ किशनलाल को जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी सांचौर कार्बले शरण गोपीनाथ के निकटतम सुपरविजन में गठित विशेष टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
ये भी पढ़ें-
एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर दौड़ी टीम, मॉक ड्रिल में प्रशासन ने लोगों को दी बचाव की जानकारी
8 मई 2025 को वृत कार्यालय सांचौर की टीम में शामिल कांस्टेबल त्रिलोक सिंह और मूल सिंह ने आसूचना एकत्र कर जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र से एनडीपीएस के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी किशन राणा उर्फ किशनलाल पुत्र अमोलखराम, जाति भील, उम्र 26 वर्ष, निवासी मेघा, थाना सांकड़, जिला जैसलमेर, वर्ष 2024 में थाना सांचौर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित था। गिरफ्तारी में सम थाना की ईमदाद टीम ने सहयोग प्रदान किया। आरोपी को दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।