{"_id":"681da42cc53ea5f29e09c57d","slug":"video-human-skeleton-found-during-excavation-at-agroha-mound-in-hisar-2025-05-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के अग्रोहा टीले में खोदाई के दौरान मिला मानव कंकाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के अग्रोहा टीले में खोदाई के दौरान मिला मानव कंकाल
अग्रोहा टीले पर चल रही खोदाई में मानव की खोपड़ी व कंकाल मिला है। पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक डॉ अरखित प्रधान ने बताया की टीले की खुदाई के दौरान जो मानव खोपड़ी निकली थी । उसका छात्रों द्वारा खुदाई के दौरान खोपड़ी के कंकाल का हिस्सा सामने आया है।
जिसका दाई तरफ का आधा व बाई तरफ कंकाल की 6 हड्डियां दिखाई दे रही है। विभाग के अनुसार मानव खोपड़ी के कंकाल ज्यादा समय पुराना नहीं लग रहा है। विभाग के द्वारा इस कंकाल का ड्राइंग से इसको एक्सीपोज किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अग्रोहा स्थल टीले की खुदाई का कार्य पिछले करीब आठ सप्ताह से लगातार चल रहा है। पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ सर्कल की टीम के नेतृत्व में पुरातत्व संस्थान ज्ञान केंद्र ग्रेटर नोएडा के पीजी डिप्लोमा पुरातत्व के 15 छात्रों सहित 50 मजदूरों के सहयोग से टीले की खुदाई व शोध पर लगे हुए है।
पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ सर्कल की निदेशक पुरातत्वविद् कामेई अथेलियू काबोई, उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य एवं डॉ अरखित प्रधान ने बताया टीले की खुदाई के दौरान मानव खोपड़ी व कंकाल निकले है जिसका गुरुवार को एएसआई, चंडीगढ़ सर्कल के ड्राफ्ट्समैन शुखपाल सिंह व छात्रों द्वारा मानव कंकाल का ड्राइंग कार्य चल रहा है जिससे शोध करने मै काफ़ी मदद मिलेगी और अंदाजा लगाया जायेगा की यह कंकाल महिला का या पुरुष का है और कितना समय पुराना है।
टीले की खुदाई में मिली ये सामग्री इस दौरान अग्रोहा टीले कई खुदाई में कुछ मिट्टी के खिलौनेनुमा वस्तु, कुल्लड़, मिट्टी के ढक्कन, सिलबट्टेनुमा पत्थर, मिट्टी के छोटे गोल बर्तन, मिट्टी के गोल मनके जैसी सामग्री मिली है। इस दौरान मिट्टी की एक हंडी मिली थी। जिसके डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है । जिसकी रिपोर्ट आने पर ही कालखंड का पता लग पाएगा लेकिन अभी तक खुदाई के दौरान मौर्य काल के अवशेष ही सामने आ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।