{"_id":"681cf10da2ac1180490c45bc","slug":"video-maa-kalis-fierce-form-and-shailputris-gentleness-charmed-the-audience-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"मां काली के रौद्र रूप और शैलपुत्री की सौम्यता ने दर्शकों का मन मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां काली के रौद्र रूप और शैलपुत्री की सौम्यता ने दर्शकों का मन मोहा
मां शैलपुत्री के सौम्य स्वभाव को मंच पर दर्शाया गया। वहीं, मां काली के रौद्र रूप ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया। मौका था इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल की ओर से स्वयं में शक्ति नृत्य नाटिका का। सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को मंच पर दर्शाते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कलाकारों ने मां दुर्गा की शक्ति, करुणा और महिमा को जीवंत नृत्य और भावपूर्ण संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की कथाओं और विशेषताओं को दर्शाया गया। वहीं, अयि गिरि नंदिनी की प्रस्तुति ने दर्शकों में जोश भर दिया। हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नृत्य नाटिका में पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनीता भार्गव, रश्मि कपूर, इंदु गुप्ता और एकता गुप्ता ने सराहनीय प्रस्तुति दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।