Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
memorandum was submitted to the Deputy CMO in protest against the misbehavior with ASHA workers in Jind
{"_id":"681c96dd875863ecce0dfaa1","slug":"video-memorandum-was-submitted-to-the-deputy-cmo-in-protest-against-the-misbehavior-with-asha-workers-in-jind-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद में आशा वर्कर के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में डिप्टी सीएमओ को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद में आशा वर्कर के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में डिप्टी सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के आह्वान पर जिलेभर की आशा वर्करों ने एएनएम द्वारा अपने साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार, बदतमीजी और धमकियां देने के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन डिप्टी सीएमओ पालेराम कटारिया के मार्फत स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के नाम सौंपा गया। जिलेभर की आशा वर्कर नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुई और यहां पर यूनियन की जिला प्रधान नीलम की अध्यक्षता में धरना दिया गया। संचालन सचिव राजबाला ने किया।
उन्होंने कहा कि आशा वर्करों के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ खासकर एएनएम द्वारा बदसलूकी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एएनएम आशा वर्करों से आरसीएच रजिस्टर का काम जबरदस्ती करवाया जा रहा है। साथ ही अपने ऑनलाइन काम भी आशा वर्करों से ही करवाते हैं। इस कारण आशा वर्करों द्वारा किए जाने वाले काम प्रभावित होते हैं।
अगर आशा वर्कर काम से मना करती हैं तो एएनएम आशा वर्करों के सेल्फ अप्रेजल पर साइन नहीं करने की बात कहते हैं। इससे आशा वर्करों के इंसेंटिव कट जाते हैं। एएनएम आशाओं को नौकरी से हटाने की भी धमकियां देती हैं।
लाभार्थियों के सामने एएनएम आशाओं को अपशब्द बोलती हैं, जिससे आशा वर्कर मानसिक रूप से प्रताड़ित होती हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ की आशा वर्कर ने एएनएम द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की कोशिश की। लोहारू पीएचसी में आशा वर्करों पर जानलेवा हमला किया गया।
आशा वर्करों की मांग हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। आशा वर्करों ने कहा कि जिलेभर की आशा वर्कर अपनी मांग-मुद्दों को लेकर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगी। इस अवसर पर मंजू, रोशनी, कमलेश, भतेरी, गुड्डी, पूजा, रानी, सुदेश, पूनम, सोनिया, मोनिका, अंजू और ऊषा भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।