छिंदवाड़ा शहर के नागपुर रोड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब चलती हुई एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने अचानक आग पकड़ ली। घटना करीब 10 बजे की है। बाइक सवार दोनों युवक समय रहते नीचे कूद गए और बाल-बाल बच गए। देखते ही देखते पूरा वाहन धू-धू कर जल गया।
घटना कामठी ज्वेलर्स के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक से पहले शॉर्ट सर्किट जैसी बदबू आई और फिर चिंगारियां उठीं। कुछ ही सेकंड में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों और दुकानदारों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
ये भी पढ़ें- पेंच टाइगर रिजर्व के पास खुले कुएं में गिरा बाघ, सात घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया
तीन साल पहले खरीदी थी ई-बाइक
ई-बाइक के मालिक चंद्रकांत अलोने ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उन्होंने करीब तीन साल पहले डेल्टा कंपनी से खरीदी थी। वह इसकी समय-समय पर सर्विसिंग भी कराते थे। गुरुवार को उनका बेटा बाइक चला रहा था और वे दोनों बाजार की ओर निकले थे।
हम नागपुर रोड पर पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक से अजीब सी बदबू आई, जैसे शॉर्ट सर्किट हो रहा हो। हम कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक के नीचे से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठीं। हम दोनों तुरंत कूद गए। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो हादसा गंभीर हो सकता था, — चंद्रकांत अलोने, वाहन मालिक
सुरक्षा पर उठे सवाल, लोग सहमे
इस घटना ने ई-बाइक की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। गर्मी के मौसम में बैटरियों में गर्मी बढ़ना और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर बैटरी चेक कराना, वायरिंग की स्थिति पर ध्यान देना और दोपहर की तेज गर्मी में ई-बाइक का उपयोग सीमित करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- 'न घर बचा, न मेरा सपना', दूल्हे के मकान में बारात के बाद लगी आग, शादी का सपना जलकर राख
प्रशासन से जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसों की जांच होनी चाहिए और कंपनियों को गुणवत्ता पर समझौता नहीं करना चाहिए। परिवहन विभाग से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाए और जरूरी गाइडलाइन जारी की जाए।
Next Article
Followed