जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया और ग्रामीणों के साथ मिलकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। लंबी समझाइश के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंपा गया।
मौत को लेकर उठा संदेह
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मांडवला निवासी 30 वर्षीय सांवलाराम चौधरी पानी का टैंकर भरकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान श्री शिलेश्वर गौशाला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाड़ में फंस गया और सांवलाराम का शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर से गिरने और टायर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई सुजाराम चौधरी ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर पर मौजूद 2 से 3 लोगों ने सांवलाराम से झगड़ा किया और उसे चलते वाहन से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद ट्रैक्टर के टायर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जल्दबाजी में शव उठाकर मोर्चरी भिजवा दिया, जिससे संदेह और गहरा गया।
यह भी पढ़ें- 'दलित हो, मंदिर अपवित्र हो जाएगा': गांव के लोगों ने युवकों को दर्शन करने से रोका, विरोध करने पर मारपीट का आरोप
ग्रामीणों का विरोध और पुलिस की समझाइश
परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए डीएसपी गौतम जैन मौके पर पहुंचे। कई घंटों की बातचीत के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़ें- Crime: व्यापारियों का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, महिलाओं के जरिए फंसाकर वसूले थे 21 लाख