Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Teachers failed to arrive on the first day of the exam leaving students waiting for hours
{"_id":"68d1395a8a4e7e40560a1608","slug":"video-teachers-failed-to-arrive-on-the-first-day-of-the-exam-leaving-students-waiting-for-hours-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर में परीक्षा के पहले दिन नहीं पहुंचे शिक्षक, बच्चे घंटों करते रहे इंतजार, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर में परीक्षा के पहले दिन नहीं पहुंचे शिक्षक, बच्चे घंटों करते रहे इंतजार, वीडियो हुआ वायरल
बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का एक और उदाहरण सामने आया है। विकासखंड बलरामपुर के प्राथमिक शाला लेफरी में त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। निर्धारित समय सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन स्कूल में तैनात दोनों शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे, जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिए बिना लौटना पड़ा। करीब दो घंटे तक बच्चे स्कूल परिसर में बैठे इंतजार करते रहे। कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए न तो प्रश्नपत्र उपलब्ध थे, न ही कोई पर्यवेक्षक शिक्षक मौजूद था। अंततः, परेशान अभिभावकों ने पूरी स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक शाला लेफरी में दो शिक्षक पदस्थ हैं। इसके बावजूद परीक्षा के दिन कोई शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचा। यह घटना शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं कि जब परीक्षा जैसे अहम दिन भी शिक्षक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, तो रोज़ाना पढ़ाई कैसी होती होगी? कई ग्रामीणों ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। घटना की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया और बताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।