मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान से कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है। बताया जा रहा है कि शहर के बड़ा आवर स्थित बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली पाई गई हैं। जिनमें से एक कब्र तो दी दिन पहले ही दफनाई गई एक महिला की है, तो वहीं दूसरी कब्र की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ ही और भी कब्रों की फिलहाल जांच की जा रही है कि कहीं इस तरह की घटना किसी और कब्र के साथ तो नहीं की गई है।
इधर, जानकारी लगते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन और शहर काजी सैय्यद निसार अली एवं शहर की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पहले तो महिला के परिजन की मौजूदगी में कब्र को दोबारा से बना दिया गया। तो वहीं यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आए हैं, जोकि रात के समय कब्रों के पास खड़े पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक आरोपी खंभे पर चढ़कर, यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कफन का कपड़ा ढांक कर अपने जुर्म को ढांपने की कोशिश भी करता दिख रहा है। उसके बाद पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
हस्त नक्षत्र का संयोग और शुक्ल योग बनाएगा नवरात्रि को खास, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
बता दें कि बीते चार माह पूर्व भी इसी बड़ा कब्रस्तान क्षेत्र में अमावस्या के समय ही तीन महिलाओं की कब्र इसी तरह से खुली होने की बात सामने आई थी। उसके बाद आक्रोशित मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान में कैमरे लगवाए थे। तो वहीं एक बार फिर से अमावस्या के दिन ही इस तरह की घटना सामने आना तांत्रिक और आघोरी क्रिया के चलते इस तरह की वारदात अंजाम देने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है और शहर काजी ने इस पर आपत्ति जताते हुए दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की है।