{"_id":"68d01fbb84b7f6405b05ef58","slug":"video-video-rayabral-kashara-ka-brasha-ka-pana-sa-bhara-gadadha-ma-dabna-sa-mata-2025-09-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: रायबरेली: किशोर की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: रायबरेली: किशोर की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत
लालगंज (रायबरेली)। पूरे महारानी मजरे देवगांव गांव निवासी अनुराग (13) पुत्र दिलीप लोधी की रविवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। खास बात ये है कि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में मिट्टी के लिए गड्ढा खोदा गया था। घटना पर परिजनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।
गांव से होकर गंगा एक्सप्रेस-वे निकला है, जिसका निर्माण चल रहा है। एक्सप्रेस-वे में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार आसपास के लोगों के खेतों से मिट्टी खरीद कर उसका प्रयोग एक्सप्रेस-वे में कर रहे हैं। गांव के बाहर मिट्टी के लिए गड्डा खोदा गया था। बारिश के चलते गड्ढे में पानी भर गया था।
रविवार सुबह अनुराग दोस्तों के साथ मवेशी चराने खेत गया था। बताते हैं कि गर्मी लगने पर अनुराग साथियों के साथ गड्ढे में नहाने लगा। साथी तो बाहर निकल आए, लेकिन अनुराग गड्ढे में डूब गया। शोरगुल पर परिजनों ने पहुंचकर अनुराग को बाहर निकालकर सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत से पिता दिलीप, मां किरन, बड़े भाई राज और छोटी बहन रागिनी के आंसू नहीं थम रहे हैं। पिता समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि यदि गड्ढा पाट दिया जाता तो उनके बच्चे की जान बच सकती थी। अनुराग कक्षा सात का छात्र था।
ग्रामीणों ने तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गड्ढे में नहाते वक्त पानी में डूबने से किशोर की मौत हुई है। घटना की जांच कराई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।