कोटपूतली-बहरोड़ में समाजसेवी किन्नर मधु की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में नीमराणा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी नरेश उर्फ सोनिया उर्फ जरिना को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित हुई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया था।
अंधाधुंध फायरिंग में हुई थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना 10 सितंबर की शाम मोल्डिया गांव की है। उस दिन मधु किन्नर अपने साथियों के साथ कार में बैठी थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की बौछार में मधु की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया था।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई प्रकरणों में है शामिल
एसपी देवेंद्र कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी नरेश उर्फ सोनिया उर्फ जरिना पुत्र कृष्णा सिंह जाटव, निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह तिहाड़ जेल में छह माह की सजा काट चुका है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बीकानेर में CJI बीआर गवई के सामने गूंजे नारे, वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग पर जताई नाराजगी
वर्चस्व की लड़ाई बनी वजह
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हत्या की जड़ आपसी वर्चस्व की लड़ाई है। मधु किन्नर अपने प्रभाव को रेवाड़ी और बावल इलाके तक फैला रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी नरेश ने रंजिश के चलते यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, वारदात में तीन और आरोपी पवन उर्फ टिंकू, सीमा बंजारा और महावीर जाटव शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं।
पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें लगाई गई हैं। मधु किन्नर की हत्या के बाद से इलाके में गुस्से और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर मामले की परतें खोल दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- लिव-इन रिलेशनशिप का ऐसा अंत: खिड़की की ओर देखते ही खिसकी पैरों तले जमीन... फिर लाश से लिपटकर खूब रोई प्रेमिका