बाड़मेर जिले के आकोड़ा गांव में रविवार को एक किसान के घर पर भारी भरकम कोबरा सांप देख हड़कंप मच गया। सांप अपनी जगह से हिल नहीं रहा था। किसान ने तुरंत बाड़मेर के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू विशेषज्ञ, कोबरामैन मुकेश माली को बुलाया। मुकेश माली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान सांप ने धीरे-धीरे मुंह से निगले हुए जीव को बाहर उगल दिया। आश्चर्यजनक बात यह थी कि वह जीव एक चंदन गोह था, जो पहले ही मृत अवस्था में था।
मुकेश माली ने बताया कि आकोड़ा निवासी किसान खेताराम के घर पर सांप होने की सूचना मिली। टीम वहां पहुंचने के लिए लगभग दो किलोमीटर पैदल सफर कर गई, क्योंकि सीधे सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं था। मौके पर जाकर पता चला कि सांप ने किसी बड़े जीव को निगल लिया था। कुछ समय सांप की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसने एक मॉनिटर लिजर्ड को बाहर उगला दिया, जो मृत था। इसके बाद मुकेश माली ने कोबरा सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और मृत मॉनिटर लिजर्ड को जमीन में दफना दिया।
ये भी पढ़ें- Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
मुकेश माली ने बताया कि आमतौर पर मॉनिटर लिजर्ड सांपों का शिकार बन जाता है। इस मॉनिटर लिजर्ड की लंबाई लगभग तीन फीट और वजन करीब पांच किलोग्राम था। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से बाड़मेर में सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ते आ रहे हैं। इस तरह कोबरा द्वारा किसी चंदन गोह को शिकार बनाने की यह पहली घटना है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बीकानेर में CJI बीआर गवई के सामने गूंजे नारे, वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग पर जताई नाराजगी