{"_id":"68d13e55d0bf3535020b0f83","slug":"video-meerut-kadhi-rice-feast-organised-at-agrasen-statue-site-thousands-of-devotees-took-prasad-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: अग्रसेन मूर्ति स्थल पर कढ़ी चावल के भंडारे का हुआ आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: अग्रसेन मूर्ति स्थल पर कढ़ी चावल के भंडारे का हुआ आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
मेरठ के सरधना में वैश्य समाज के महानायक और अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को श्री अग्रसेन युवा मंच के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन देवी मंदिर के सामने स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी मंच द्वारा कढ़ी चावल के विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर से शाम तक किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंच के सदस्य ललित गुप्ता ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि हम महाराजा अग्रसेन जी की जयंती नवरात्रि के प्रथम दिन मनाकर उनके आदर्शों को स्मरण करते हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन न केवल एक न्यायप्रिय शासक थे, बल्कि उन्होंने लोकतांत्रिक शासन प्रणाली, धार्मिक स्वतंत्रता, और पशुबलि पर प्रतिबंध जैसी अनेक ऐतिहासिक पहल की थी।
ललित गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने राम, कृष्ण और महात्मा बुद्ध की भांति त्याग, तपस्या, प्रेम और भाईचारे को जीवन में उतारा और समाज को संगठित किया। आज वैश्य समाज न केवल व्यापार के क्षेत्र में बल्कि प्रशासन, राजनीति और सामाजिक कार्यों में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।