{"_id":"693ae183f8314783400be6d7","slug":"army-helicopter-makes-emergency-landing-in-pilani-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1348-3724762-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: पिलानी में सेना के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी सुधार के बाद दोबारा भरी उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: पिलानी में सेना के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी सुधार के बाद दोबारा भरी उड़ान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 10:17 PM IST
Link Copied
झुंझुनूं जिले के पिलानी में गुरुवार दोपहर उस समय हलचल मच गई, जब एक सेना का हेलीकॉप्टर अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। जयपुर की ओर जा रहा यह हेलीकॉप्टर सामान्य उड़ान पर था। तभी पिलानी क्षेत्र के ऊपर पहुंचते ही इसमें तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और आस-पास के इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उसे पिलानी स्थित हेलीपैड उपयुक्त स्थान के रूप में नजर आया, जिस पर बिना किसी देरी के सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई। पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि नहीं हुई।
हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरा बनाकर सुरक्षित कर लिया। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जवानों ने घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी साझा करने से इनकार किया। हालांकि स्थानीय लोगों के बीच हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग को लेकर जिज्ञासा बनी रही और कुछ देर के लिए आसपास की गतिविधि भी बढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बिरला एजुकेशन ट्रस्ट (BET) के डायरेक्टर मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस.एस. नायर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के अधिकारियों और जवानों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। सेना की ओर से बताया गया कि लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी का परीक्षण किया गया और इसकी आधिकारिक सूचना उड्डयन विभाग को भी दे दी गई है, ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। कुछ समय तक हेलीपैड क्षेत्र आम लोगों की आवाजाही से पूरी तरह मुक्त रखा गया। तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर की खराबी को दूर करने के लिए मौके पर ही आवश्यक जांच और सुधार कार्य किया। कुछ देर के इंतजार और तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर एक बार फिर उड़ान के लिए तैयार किया गया। सभी सुरक्षा मानकों के पूरा होने के बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा सुरक्षित उड़ान भरी और अपने निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना हो गया। पायलट और तकनीकी दल के त्वरित और सटीक कार्रवाई के चलते यह संभावित संकट टल गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।