{"_id":"693aa4455c5b916c8200cec8","slug":"video-district-level-road-safety-competition-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: जिला स्तरीय रोड सेफ्टी प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने निभाई भागेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: जिला स्तरीय रोड सेफ्टी प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने निभाई भागेदारी
जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से जिला स्तरीय रोड सेफ्टी प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने भागेदारी निभाई। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के निर्देश पर आयोजित रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नई पुलिस लाइन में आयोजित की गई। जिला यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा विषय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी नियमों के बारे में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी इंटर स्कूल रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन भिवानी में आयोजित की गई। यह परीक्षा एक घंटे की थी जिसमें जिला के ब्लॉक लेवल स्तर से आए 60 विद्यार्थियों को उनके लेवल के अनुसार लेवल के पेपर दिए गए। जिसमें 12 बच्चे पास हुए। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बच्चे यातायात के नियमों बारे खुद जागरूक होने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।