Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: 10.706 kilograms of cannabis found in an unclaimed bag at Abu Road bus stand.
{"_id":"693a704264cc45d19a0bc6b6","slug":"10706-kg-of-ganja-seized-from-a-cloth-bag-found-abandoned-at-abu-road-roadways-bus-stand-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3722741-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर लावारिस बैग से मिला 10.706 किलोग्राम गांजा, तस्कर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर लावारिस बैग से मिला 10.706 किलोग्राम गांजा, तस्कर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 04:30 PM IST
आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर लावारिस हालत में मिले बैग से 10.706 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आबूरोड शहर पुलिस थाना के उपनिरीक्षक भगवाराम को जांच सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस को आबूरोड रोडवेज बस स्टैंड पर लावारिस हालत में पड़े बैग में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इस पर शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी, कांस्टेबल ओमप्रकाश, धरमाराम, श्रवण कुमार और हिम्मताराम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें तीन थैलियां पाई गईं। इनमें सूखे गांजे की पत्तियां भरी हुई पाई गईं। आवश्यक कार्रवाई के बाद इस गांजे को जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से बचने के बैग को छोड़कर भागने का है अंदेशा
इस मामले में पुलिस का अंदेशा है कि जो व्यक्ति ये गांजा लेकर जा रहा होगा, उसे पहले ही पुलिस के इसे पकड़े जाने का अंदेशा हो गया होगा। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए वह इस बैग को यहीं पर लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया होगा। फिलहाल हर पहलू की बारीकी से जांच कर इस मामले में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
राजस्थान से गुजरात ले जाई गई 39 लाख रुपये की शराब जब्त
उधर, गुजरात पुलिस द्वारा राजस्थान से गुजरात ले जाई गई 39 लाख रुपये की शराब जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। इसमें ट्रक से 39 लाख 27 हजार 292 रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में बनासकाठा, गुजरात निवासी युवराजसिंह जयेंद्र सिंह, प्रदीप, अशफाक पुत्र अमजदभाई, वकील सिंह हुजूर सिंह डाभी, वासडा और नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।