झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड के कालोटा गांव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने फिल्मी स्टाइल में हमला कर दिया। इस दौरान न केवल पत्थरबाजी की गई, बल्कि विभागीय वाहनों का करीब पांच किलोमीटर तक मोटरसाइकिलों से पीछा कर डराने और जब्त ट्रैक्टर छुड़वाने की कोशिश भी की गई।
सूचना पर तीनों रेंज की टीम पहुंची कालोटा
खेतड़ी रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कालोटा वन क्षेत्र की पहाड़ियों में अवैध चेजा पत्थर का खनन किया जा रहा है। इसी को देखते हुए खेतड़ी, चिड़ावा और झुंझुनू रेंज की संयुक्त टीम ने कालोटा गांव में दबिश दी। मौके पर पहुंचते ही वन विभाग की टीम ने देखा कि करीब डेढ़ दर्जन ट्रैक्टरों में अवैध पत्थर भरा हुआ था, लेकिन टीम को देखकर खननकर्ता ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- ASI भर्ती: परीक्षा रद्द करने की मांग पर 102वें दिन भी धरना जारी, हनुमान बोले- व्यवस्था बदलने का संघर्ष है यह
ट्रैक्टर जब्त करते वक्त हुआ हमला
टीम ने मौके से चार ट्रैक्टरों को जब्त किया, लेकिन जैसे ही उन्हें वहां से ले जाया जाने लगा, पहाड़ी में छिपे खनन माफियाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। महिला वनकर्मी और विभागीय वाहन इस हमले में बाल-बाल बचे। स्थिति को नियंत्रित करते हुए टीम ने दो ट्रैक्टर और एक आरोपी शीशराम को अपने कब्जे में लेकर खेतड़ी रेंज कार्यालय के लिए रवाना हुई।
फिल्मी अंदाज में किया पीछा, धमकियां दीं
लेकिन यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। जैसे ही टीम रवाना हुई, आरोपी शीशराम का भाई भागीरथ बाइक पर अपने साथियों के साथ पहुंचा। करीब दो दर्जन बाइक सवार युवक टीम की गाड़ियों के आगे-पीछे फिल्मी स्टाइल में दौड़ाने लगे और ट्रैक्टर व आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की। ये युवक लगातार वन विभाग के अधिकारियों को धमकाते रहे। यह खतरनाक पीछा कालोटा से बबाई तक लगभग पांच किलोमीटर तक चला।
घटनाक्रम का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार युवक विभागीय गाड़ियों को घेरते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो से यह साफ झलकता है कि खेतड़ी क्षेत्र में खनन माफिया किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- प्यार, झगड़ा और हत्या: चित्तौड़गढ़ में अंधे हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया था बेरहमी से कत्ल; जानें सबकुछ
एक आरोपी गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर जब्त
बावजूद इसके, वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर जब्त किए और एक आरोपी शीशराम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। रेंजर विजय फगेड़िया ने कहा कि खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए आगे भी सख्त अभियान चलाया जाएगा। विभाग अब इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।